Friday, September 21, 2012

एससी-एसटी एक्ट व सेवन क्रिमनल ला अमेंडमेंट एक्ट दोनों ही गैर जमानतीय हैं।



ये हैं धाराएं सजाएं

धारा 153- ऐसा भाषण देना जिसका मकसद दो समुदाय के बीच बलवा कराना हो। सजा-छह माह

धारा 153 - धर्म, मूलवंश, जन्म स्थान, निवास स्थान, भाषा इत्यादि के आधार पर समूहों के बीच शत्रुता का संप्रवर्तन करना और सदभाव बने रहने पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले कार्य करना। सजा-अधिकतम तीन साल या जुर्माना अथवा सजा जुर्माना दोनों।

धारा 504- गाली-गलौच कर अपमानित करना। सजा-दो वर्ष तक और जुर्माना।

धारा 505 505 - ऐसा वक्तव्य देना जिससे यह सम्भाव्य हो कि जनता का कोई वर्ग संत्राप या भय के कारण राज्य के विरुद्ध अपराध को उत्प्रेरित हो जाए। सजा-तीन वर्ष तक का कारावास।

धारा 509- किसी पदाधिकारी या जिम्मेदार ओहदे पर तैनात व्यक्ति के प्रति लज्जाजनक शब्द कहना। सजा-एक वर्ष का कारावास और जुर्माना।

7 क्रिमनल लॉ एमेंडमेंट एक्ट- अपराधी प्रवृत्ति के तहत अपराध। सजा-छह माह का कारावास।

3-1 (10) एससी-एसटी एक्ट- जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर दलित उत्पीड़न। सजा-तीन वर्ष तक का कारावास।

No comments:

Post a Comment